गुजरात में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी बनकर तैयार हो गई है. ये दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है. ड्रोन से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की पहली तस्वीर सामने आई है. गुजरात के नर्मदा जिले में सरदार वल्लभभाई पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा को फाइनल टच दे दिया गया है. 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती के मैके पर पीएम मोदी स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का लोकार्पण करेंगे. सरदार पटेल की इस प्रतिमा में लिफ्ट लगाई गई है जिसके माध्यम से पर्यटक उनके दिल तक जा सकेंगे. गौरतलब है कि पीएम मोदी ने ही 2013 में इस प्रतिमा का शिलान्यास किया था जब वो गुजरात के मुख्यमंत्री थे. इतने कम समय में तैयार होने वाली ये विश्व की पहली मूर्ति है.