भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच आज शाम को खेला जाएगा. यह भारत के वेस्टइंडीज दौरे का भी आखिरी मैच होगा. मैच जमैका के सबीना पार्क में शाम आठ बजे से खेला जाएगा. इसके बाद टीम इंडिया वापस देश लौट आएगी. जहां एक ओर भारतीय टीम यह मैच जीतकर वेस्टइंडी को क्लीन स्वीप करना चाहेगी, वहीं वेस्टइंडीज यह मैच जीतकर सीरीज बराबर करने की कोशिश में रहेगी. इस लिहाज से मैच रोचक होने की पूरी उम्मीद है.