आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 34वें मुकाबले में गुरुवार को टीम इंडिया का सामना वेस्टइंडीज (West Indies) के साथ है. यह मैच मैनचेस्टर (Manchester) के ओल्ड ट्रैफर्ड (Old Trafford) मैदान पर खेला जाएगा. बता दें कि टीम इंडिया अब तक इस टूर्नामेंट में 5 मैचों के बाद 4 जीत और 1 मैच रद्द होने की वजह से पॉइंट्स टेबल में जहां 9 (+0.809) अंको के साथ तीसरे स्थान पर है, वहीं कैरेबियन टीम अपने 6 मैचों में 1 जीत, 4 हार और 1 मैच रद्द होने की वजह से पॉइंट्स टेबल में 3 (+0.190) अंको के साथ आठवें स्थान पर है. हमारे संवाददाता निषाद आपको इस मैच से जुड़ी पल-पल की अपडेट देते रहेंगे.