भारत ने ओडिशा तट के पास नौसैनिक पोत से धनुष बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया। यह मिसाइल परमाणु क्षमता से युक्त है। इस मिसाइल की मारक क्षमता करीब 350 किलोमीटर है।अधिकारियों के अनुसार इस मिसाइल का परीक्षण सुबह करीब 10:52 बजे बंगाल की खाड़ी में पारादीप के पास तैनात पोत से किया गया। यह मिसाइल सतह से सतह पर मार करेगी।सूत्रों ने बताया कि यह मिसाइल 500 किलोग्राम तक भार साथ लेकर जाने में सक्षम है। यह मिसाइल जमीन और समुद्र में अपने लक्ष्यों को भेदने में माहिर है। रक्षा बलों के सामरिक बल कमान (एसएफसी) ने इसका परीक्षण किया