जबलपुर . गन कैरिज फैक्ट्री (जीसीएफ) में स्वदेशी तकनीक से तैयार की गई धनुष तोप सेना की ताकत है। धनुष तोप के लिए इंजन की सप्लाई शुरू हो गई है। अब इसका उत्पादन पटरी पर आएगा। सेना को ज्यादा संख्या में तोप मिल सकेंगी। जीसीएफ में जो इंजन आ रहे हैं, उन्हें देश में विकसित किया गया