सांसदों के नॉन-परफार्मेंस पर कौन जिम्मेदार होता है. क्या पार्टियों के अपने उम्मीदवारों को चुनाव मे उतारने के बाद कभी उनकी रिपोर्ट लेती हैं. किस आधार पर किसी सांसद के पर्फामेंस का एनालिसिस होता है. जब सांसद या विधायक काम नहीं करते हैं तो आम जनता के पास क्या ऑप्श्न है.