It is generally believed that the beauty of the leaves is its greenery, if the greenery of the leaves is separated, then its beauty ends. But there is nothing like that, greenery can also be separated and made beautiful. See the beautiful mesh of leaves, the game of colors on white or blurred white is attracting people. The woman, who hails from Bikaner, Rajasthan, has made many such paintings in tree leaves.
आमतौर पर यही माना जाता है कि पत्तों की खूबसूरती उसकी हरियाली होती है, पत्ते की हरियाली को अलग कर दिया जाए तो उसकी खूबसूरती खत्म हो जाती है। लेकिन ऐसा कुछ नहीं है, हरियाली को भी अलग कर उसे खूबसूरत बनाया जा सकता है। देखिए पत्ते का सुंदर जाल, सफेद या धुंधला सफेद रंग पर रंगों का खेल लोगों को आकर्षित कर रहा है। राजस्थान के बीकानेर की रहने वाली इस महिला ने पेड़ के पत्तों में ऐसे कई चित्र बनाए हैं।
#COVID19 #NarendraModi #Rajasthan #MitthuMehra #LeavesDrawings