छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 18 निर्वाचन क्षेत्रों में जारी है। इन सभी सीटों को नक्सलियों का गढ़ माना जाता है। राज्य में पहले चरण का मतदान आठ निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह आठ बजे से शुरू हुआ और बाकी के दस निर्वाचन क्षेत्रों में यह सुबह सात बजे से चल रहा है। राज्य में कड़ी सुरक्षा के बीच, 18 सीटों में से 10 पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ, जो शाम तीन बजे समाप्त होगा। बाकी की आठ सीटों पर शाम 5 बजे तक मतदान होगा। देखिए ये पूरी रिपोर्ट।