छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 18 निर्वाचन क्षेत्रों में जारी है। राज्य में कड़ी सुरक्षा के बीच, 18 सीटों में से 10 पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ, जो शाम तीन बजे समाप्त होगा। बाकी की आठ सीटों पर शाम 5 बजे तक मतदान होगा। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार (59) का बेंगलुरू के एक निजी अस्पताल में सोमवार तड़के निधन हो गया। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक प्रवक्ता ने कहा कि अनंत कुमार के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। देखिए अन्य बड़ी खबरें सिर्फ 3 मिनट में.