इस्लामाबाद में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारतीय पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए. न्यूज नेशन द्वारा भारत-पाकिस्तान संबंधों पर पूछे गए सवाल पर इमरान ने कहा कि पहले क्या हुआ, इस पर मेरा कोई कंट्रोल नहीं है, लेकिन मैं आपको सरप्राइज कर दूंगा, ये मैं यकीन दिलाता हूं. आतंकवाद पर पूछे गए सवाल के जवाब में इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान खुद आतंकवाद का पीड़ित मुल्क है, अपनी धरती का इस्तेमाल आतंकवाद के लिए नहीं होने देंगे. हालांकि पत्रकारों से मुलाकात के दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कश्मीर मुद्दे को लेकर एक बार फिर बातचीत करने का समर्थन किया लेकिन सवाल उठता है कि बिना आतंक को खत्म किए बातचीत कैसे हो सकता है.