प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बधाई संदेश का जावब दिया है. उन्होंने इमरान खान को पत्र भेजा है जिसमें इलाकों को आतंक मुक्त बनाने की बात की गई है. प्रधानमंत्री मोदी ने चिट्ठी में लिखा, 'भारत अपने पड़ोसियों के साथ अच्छे रिश्ते बनाना चाहता है,शांति,स्थिरता और विकास चाहता है'. इसी के साथ उन्होंने इस पत्र में आतंक मुक्त क्षेत्रों की वकावल भी की. हालांकि दोनों देशों के बातचीत के प्रस्ताव पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.