कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अगुआई में आयोजित रैली में विपक्षी दलों की एकजुटता पर बीजेपी ने पलटवार किया. बीजेपी नेता राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि ये मंच स्वार्थ का मंच है. इस मंच पर व्यक्तियों की महत्वाकांक्षा भी रही है और ये बात तो सच है कि ये मंच विरोधाभास का है. उन्होंने बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा पर निशाना साधते हुए कहा कि वे एक अवसरवादी हैं, इस पर पार्टी संज्ञान लेगी.