पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अमरोहा और मेरठ के अलावा कई अन्य जगह राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए NIA) ने छापेमारी की. बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश और पंजाब के सात अन्य लोकेशनों पर भी छापेमारी जारी है. माना जा रहा है कि आतंकी गतिविधियों के शक में ये छापे मारे जा रहे हैं. मेरठ से खबर है कि थाना किठौर क्षेत्र के राधना गांव में एनआईए की टीम अवसार मौलवी के घर पहुंची और वहां से कुछ दस्तावेज बरामद किए. एनआईए की लगातार रेड से गांव में हड़कंप मचा हुआ है.