लुधियाना की सेंट्रल जेल में गुरुवार को पुलिस और कैदियों के बीच हुई झड़प ने बड़े विवाद का रूप ले लिया. जानकारी के अनुसार इस झड़प में एक कैदी की मौत हो गई है. जेल में लगातार फायरिंग हो रही है. इसमें कई पुलिसकर्मियों के भी घायल होने की खबर है. कैदियों ने इस दौरान डीएसपी की गाड़ी को भी फूंक दिया है. बताया जा रहा है कि झड़प के दौरान एसीपी भी घायल हो गए हैं. गौरतलब है कि फिलहाल जेल में करीब 2 हजार कैदी बंद हैं.