आतंकी बुरहान वानी, जाकिर मसूद, सज्जाद भट्ट, ओसामा और हामिद जैसे आतंकियों के किले ढह चुके है. पाकिस्तान की उंगलियों पर नाच आतंक की आग भड़का कर भारत को तबाह करने की इनकी साजिश नाकामयाब हुई. भारतीय सुरक्षाबलों की मुस्तैदी अब हर आतंक का खात्मा कर रहा है. हिंदुस्तान के खिलाफ उठा रहे हर आतंकी को खत्म करने की अब भारत ने कसम खाई है. खोज खबर में आज देखिए हिंदुस्तान के दम से दहशत में है अब पाकिस्तान.