उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, मामले में छानबीन कर रही पुलिस के हाथों कई ऐसे सबूत लगे हैं, जिनसे इस मामले के तार इंग्लैंड और सिंगापुर तक जुड़ रहे हैं. इस मामले में लगातार नए खुलासे सामने आ रहे हैं. अब जांच में पता चला है कि इस गैंग का मास्टर माइंड मौलाना उमर गौतम कई बार ज़ाकिर नाइक से मिल चुका है. वह जाकिर नाइक के करीबी सहयोगियों से हैं.
#conversion #UmarGautam # JakinNaik #Uttarpradesh #UPPolice #ConversionGangExposed