मध्यप्रदेश के रतलाम मंदिर देश का सबसे अनोखा मंदिर है जहां मां महालक्ष्मी को पैसों -गहनों का प्रसाद चढ़ाया जाता है. हर तरफ पैसों और गहनों से सजे इस मंदिर के कपाट साल में एक बार भी खुलते हैं. लोगों का ऐसा मानना है कि धनतेरस के मौके पर यहां पैसें और गहनें भेंट चढ़ाने से उनके घर धन की कमी नही होती.