Dhanteras is the first festival celebrated during the five days of Diwali. People perform puja on Dhanteras and pray for everyone’s good health and wealth. They either buy decorated clay idols of Goddess Lakshmi and Shri Ganesh or worship their pictures on Diwali. Shopping on Dhanteras is considered as very auspicious. Watch the video to know the shubh muhurat of Dhanteras Puja and shopping.
दिवाली का त्योहार बस आने ही वाला है. दिवाली 7 नवंबर 2018 को है. दिवाली से पहले धनतेरस की पूजा होती है. दिवाली असल में पांच त्योहारों का पर्व है. हिन्दू धर्म में दीपावली से दो दिन पहले धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है। इसे भगवान धन्वन्तरि के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। यह पर्व हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को पड़ता है। इस दिन को भगवान कुबेर और धन की देवी मां लक्ष्मी की अराधना से जोड़ा जाता है। इनकी पूजा कर धनवान बनाने के लिए प्रार्थना की जाती है। इस साल धनतेरस 5 नवंबर 2018 को है। इस दिन नए बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है।