उत्तर प्रदेश में गन्ना किसानों का मुद्दा हमेशा चर्चा का विषय रहता है। गन्ना उत्पादन, उसे पैदा करने वाले किसान और चीनी मिलों पर गन्ना किसानों के बकाये को लेकर प्रदेश की राजनीति हमेशा गरमायी रहती है। इसी को लेकर अब सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को हिदायत दी है कि 15 अक्टूबर तक प्रदेश के सभी गन्ना किसानों का बकाया भुगतान करा दी जाय और ऐसा नहीं हुआ तो इसकी गाज अधिकारियों पर गिरेगी। लेकिन क्या वाकई योगी आदित्यनाथ की सख्ती से चीनी मिल मालिक भुगतान के लिए तैयार होंगे?