जनपद शामली के कांधला कस्बे के दिल्ली सहारनपुर हाईवे पर दंपति की बाइक असंतुलित होकर गड्ढे में गिर जाने से दंपति सहित दो मासूम बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर पहुंची डायल 112 ने घायलों को कस्बे के राजकीय अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है। शुक्रवार को बड़ौत निवासी मोनू पुत्र इस्लाम अपनी पत्नी रेशमा व तीन बच्चों के साथ बाइक पर सवार होकर कस्बे की बाईपास मार्ग स्थित नई बस्ती में ससुराल आ रहा था जैसे ही पीड़ित दिल्ली सहारनपुर हाईवे स्थित भारसी मोड़ के निकट पहुंचा तो बाइक असंतुलित होकर गड्ढे में गिर गई गड्ढे में गिर जाने से दंपति सहित दंपति के दो पुत्र सागर व समीर भी गंभीर रूप से घायल हो गए राहगीरों की सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने घायलों को कस्बे के राजकीय अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है, चिकित्सकों ने घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद महिला की नाजुक हालत को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।