नागरिकता संशोधन एक्ट (CAB) पर सियासत जारी है. दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्र और छात्राएं बिल को मुसलमानों के खिलाफ बताते हुए लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. शुक्रवार से चले आ रहे जामिया के छात्रों का विरोध देखते हुए बीजेपी सांसद राकेश सिन्हा ने जांच की मांग की. राकेश सिन्हा ने कहा कि लोकतांत्रिक प्रदर्शन जायज है.