दिल्ली पुलिस द्वारा जामिया कैंपस में तोडफ़ोड़ के बाद, जामिया के छात्रों ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए. बचाव में, पुलिस ने कहा कि वे बाहरी प्रदर्शनकारियों का पीछा करते हुए परिसर में घुस गए. वहीं दिल्ली पुलिस का कहना है कि हिंसा रोकने की पूरी कोशिश की गई थी. जबकि छात्रों का कहना है कि सेल्फ डिफेंस में पथराव किया गया होगा. वहीं पूरे इलाके को यूनिवर्सिटी से जोड़ना गलत है.