संसद की कार्रवाई शुरु होते ही बीजेपी नेता अनंत हेगड़े ने विवादित बयान दिया है. अनंत हेगड़े ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर हमला बोलते हुए आजादी के आंदोलन को ड्रामा करार दिया है. बीजेपी नेता ने कहा कि पता नहीं कैसे इस तरह के लोगों को भारत में महात्मा मान रहे है.
#MahatmaGandhi #FreedomMovement #AnantHegdeStatement