Protests are taking place in many parts of the country against the Citizenship Amendment Act. From Delhi to Bengal people are protesting on the streets. So at the same time, political rhetoric on this issue has also intensified. Former Union Minister Anant Hegde has tweeted on those protesting and said that the public is knowing about the fake protests against CAA.
नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. दिल्ली से बंगाल तक लोग सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. तो वहीं अब इस मुद्दे पर राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है. पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत हेगड़े ने विरोध प्रदर्शन करने वालों पर ट्वीट कर कहा है कि CAA के खिलाफ जो नकली विरोध प्रदर्शन हो रहा है, उसके बारे में जनता जान रही है.
#CAAProtest #Anantkumarhegde