भीम आर्मी के नेता चन्द्रशेखर आजाद उर्फ रावण को दरियागंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं. शुक्रवार को दिल्ली के जामा मस्जिद में संविधान की दुहाई देते नजर आए चन्द्रशेखर आजाद को पुलिस ने पहले हिरासत में लिया था. चन्द्रशेखर पर भड़काऊ भाषण देने और लगातार माहौल को बिगाड़ने का आरोप लगाया गया है. बवाल होने के चलते चंद्रशेखर को चाणक्यपुरी के क्राइम ब्रांच ऑफिस में रखा गया था. फिलहाल, चंद्रशेखर आजाद की गिरफ्तारी के बाद अब कागजी कार्रवाई पूरी की जाएगी.