नागरिकता कानून को लेकर बिजनौर में हिंसा के दौरान पुलिस की गोली लगने से दो युवकों की मौत हो गई है. हिंसक प्रदर्शन मामले में बिजनौर पुलिस पर हत्या का केस दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी समते 4 पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज किया गया. देशभर में नागरिकता कानून को लेकर चल रहे विरोध के लिए प्रदर्शनकारी सरकार और पुलिस को घेरता आया है. CAA को लेकर जहां देशभर में आगजनी देखने को मिली, वहीं बिजनौर में भी हिंसक प्रदर्शन किया गया जिसके बाद पुलिस की गोली लगने से 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.