महाराष्ट्र सरकार का पहला मंत्रिमंडल विस्तार कल यानी 30 दिसंबर को होने जा रहा है. सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि एनसीपी नेता और शरद पवार के भतीजा अजित पवार राज्य के उपमुख्यमंत्री बन सकते हैं. इसके साथ ही गृह मंत्रालय भी अजित पवार के पास हो सकता है. कैबिनेट विस्तार में कांग्रेस और एनसीपी के कई विधायकों के नाम हैं जिनको अहम मंत्रालय मिलने वाला है. एनसीपी के अजित पवार, दिलीप वालसे पटेल, नवाब मलिक, धनंजय मुंडे, जितेंद्र आव्हाड, प्राजक्त तनपुरे, दत्तात्रेय भरणे, अदिती तटकरे, और संजय बनसोडे कैबिनेट में शामिल होंगे. ये सभी विधायक मंत्री बनेंगे.