कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आज दिल्ली में अपने पति रॉबर्ट वाड्रा, और बेटे रेहान राजीव वाड्रा के साथ वोट डाला. रेहान राजीव वाड्रा ने पहली बार वोट डाला है. पहली बार वोट डालने के बाद रेहान राजीव वाड्रा ने कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में शिरकत करना अच्छा रहा. सभी लोगों को अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग करना चाहिए. मुझे लगता है कि सभी पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा मिलनी चाहिए और छात्रों के लिए इसमें सब्सिडी होनी चाहिए.
#DelhiAssemblyElection2020Voting #DelhiElection2020LiveUpdates #RehanRajivVadra