चेन्नई में नागरिकता संशोधन कानून और NRC के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों की पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई. पुलिस का कहना था कि प्रदर्शनकारी बगैर अनुमति के धरना दे रहे थे. जब उनसे हटने की अपील की गई तो प्रदर्शनकारी हाथापाई करने फर उतर आए.
#CAAViolence #NRCViolence #Chennai