निर्भया केस मामले में तिहाड़ जेल प्रशासन ने दोषियों के परिवार को चिट्ठी लिखी है. दोषियों से आखिरीबार मिलने को लेकर ये खत लिखा गया है. 3 मार्च को निर्भया के दोषियों को फांसी होनी है जिसके लिए तीसरी बार सुप्रीम कोर्ट ने डेथ वारंट जारी किया. दो दोषियों के परिवार वाले पहले ही मुलाकात कर चुके है.
#NirbhayaConvicts #TiharJailAdministration #LetterToParents