A death warrant has been issued by the Patiala House Court against the convicts of Nirbhaya, after which the four culprits Mukesh, Vinay Sharma, Akshay Singh and Pawan Gupta will be hanged at 7 am on January 22, all four of them in Tihar Jail no. 3 will be hanged. It is reported that when the throat of Nirbhaya's convicts was measured, the four convicts wept bitterly. Watch video,
पटियाला हाउस कोर्ट की ओर से निर्भया के दोषियों के खिलाफ डेथ वारंट जारी हो चुका है, जिसके बाद चारों गुनाहगारों मुकेश, विनय शर्मा, अक्षय सिंह और पवन गुप्ता को 22 जनवरी की सुबह 7 बजे फांसी दी जाएगी, इन चारों को तिहाड़ के जेल नंबर 3 में फांसी पर लटकाया जाएगा. खबर है कि जब निर्भया के दोषियों के गले का नाप लिया गया तो चारों दोषी फूट-फूटकर रोने लगे. देखें वीडियो
#NirbhayaCase #NirbhayaConvicts #TiharJail