राम मंदिर ट्रस्ट (Ram Mandir Trust) के ऐलान के 14 दिन बाद आज पहली बैठक होने जा रही है. शाम 5 बजे राम मंदिर ट्रस्ट आज बैठक हुई. इस बैठक में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट मंदिर निर्माण शुरू करने के मुहूर्त समेत कई अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी. सूत्रों के मुताबिक इस मीटिंग में यह भी तय किया जाएगा कि राम मंदिर कब और कैसे बनेगा. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के राम मंदिर के पक्ष में फैसला देने और मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट के गठन के आदेश पर 5 फरवरी को केंद्र सरकार ने ट्रस्ट का ऐलान किया था. पीएम नरेंद्र मोदी ने इस ट्रस्ट की घोषणा संसद में पिछले दिनों ही की थी.
#Uttarpradesh #Rammandir #rammandirtrust