Arvind Kejariwal Oath Taking Ceremony Live Updates: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में 70 में से 62 सीटें जीत कर इतिहास रच दिया. आज 16 फरवरी 2020 को दिल्ली के रामलीला मैदान में आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल की शपथ ग्रहण समारोह है. रामलीला मैदान में दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में अरविंद केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर रविवार को बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था होगी. अरविंद केजरीवाल लगातार तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में रविवार को शपथ लेने जा रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि समारोह सुबह 10 बजे से शुरू होने वाला है और सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक इलाके में यातायात नियम लागू रहेंगे.
#Aap #ArvindKejariwal #CmKejariwal #OathTakingCeremony