आम आदमी पार्टी (Aam Adami Party) प्रमुख अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejariwal ने 2013 से लगातार तीसरी बार दिल्ली (Delhi) के रामलीला मैदान (Ramleela Maidan) में मुख्यमंत्री पद (Arvind Kejariwal oath taking Ceremony) की शपथ ली. उनके साथ मनीष सिशोदिया (Manish Sisodia) सहित कुल 6 मंत्रियों ने भी पद और गोपनियता की शपथ ली. दिल्ली के रामलीला मैदान में 'धन्यवाद दिल्ली' लिखे बड़े पोस्टर लगाए गए हैं. केजरीवाल के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के साथ मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, गोपाल राय, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और राजेंद्र पाल गौतम मंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ समारोह के मंच पर दिल्ली को संवारने में योगदान देने वाले 50 विशेष अतिथि भी रहेंगे. इनमें डॉक्टर, टीचर्स, बाइक ऐम्बुलेंस राइडर्स, सफाई कर्मचारी, कंस्ट्रक्शन वर्कर्स, बस मार्शल, ऑटो ड्राइवर आदि हैं. इसी के साथ दिल्ली में एक बार फिर से एक स्थाई सरकार मिल चुकी है.
#Aap #ArvindKejariwal #CmKejariwal #OathTakingCeremony