10 दिन के अमेरिका दौरे के बाद सीएम बघेल छत्तीसगढ़ वापस आ गए हैं. बता दें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने अमेरिका यात्रा के दौरान न्यूयार्क स्थित कॉन्सूलेट जनरल ऑफ इंडिया के कार्यालय में आयोजित छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम में बघेल ने छत्रपति शिवाजी को नमन करते हुए कहा कि शिवाजी महाराज को स्मरण करने में एक आत्मविश्वास से भरा व्यक्तित्व और शौर्य के प्रतीक की तस्वीर उभरती है. शिवाजी ने कम संख्या की सेना के बावजूद आत्मविश्वास के बल पर कई लड़ाई जीती हैं.
#Chhattisgarh #Howarduniversity #BhupeshBaghel