थाना ककरबई एवं तहसील गरौठा अंतर्गत ग्राम सिया निवासी करन पाल के मकान मैं खाली पड़ी जमीन में बनी झोपड़ी में आग लगने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। आग लगने के बाद झोपडी से लोगों ने धुआं उठता देखा, तो दौड़ कर वहां पहुंचे। जहां आग लगी थी। करन पाल उसकी पत्नी उस समय घर में सो रहे थे। करन पाल के दोनों मासूम बच्चे पुत्री सुम्मी उम्र 3 वर्ष, पुत्र विशाल उम्र 2 वर्ष झोपड़ी में थे। लोगों ने झोपड़ी में लगी आग को बुझाया। तथा बच्चों को झोपड़ी से निकाला। लेकिन तब तक बच्चे आग से बुरी तरह झुलस चुकी थे। डायल 112 द्वारा झुलसे हुए बच्चों को स्वास्थ्य केंद्र गुरसराय ले जाया गया। जहां से उन्हें इलाज के लिए एंबुलेंस द्वारा झांसी ले जाया गया। लेकिन रास्ते में ही दोनों मासूम बच्चों ने दम तोड़ दिया। मौके पर पहुंचे तहसीलदार मनोज कुमार ने परिजनों को धीरज बधाते हुए सरकार से हर संभव मदद दिलाने का वादा किया। दो बच्चों की मौत से करन पाल के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।