उत्तर प्रदेश की ताज नगरी आगरा में बड़ा सड़क हादसा हो गया है. सोमवार सुबह यमुना एक्सप्रेसवे पर एक डबल डेकर बस खाई में गिर गई. इस हादसे में करीब 29 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 15 लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है. आगरा में एत्मादपुर थाना इलाके में यह हादसा हुआ हैजानकारी के मुताबिक, यह डबल डेकर बस लखनऊ से चलकर दिल्ली जा रही थी. आगरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर यह बस सड़क से नीचे झरना नाले में गिर गई. हादसे के वक्त बस में 40 से 50 लोग सवार थे. हादसे में 29 लोगों के मारे जाने की आधिकारिक पुष्टि हो गई है. मरने वालों में एक 15 साल की लड़की है और एक बच्चा है शामिल है, जबकि बाकी सभी मरने वाले पुरुष हैं. जबकि 15 लोगों इस हादसे में घायल हुए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है