छत्तीसगढ़ का Exit Poll सामने आ गया. हम आपको बता रहे है कि किस पार्टी को मिल सकता है कितने फीसदी वोट? Exit Poll के नतिजो से ये लग रहा है कि इस बार कांग्रेस (Congress) को 41 फीसदी तक वोट मिल सकता है तो वही बीजेपी (BJP) को 38 फीसदी तक वोट मिल सकती है. साथ ही JCC को 13 फीसदी और अन्य को 4 फीसदी वोट मिलने की उम्मीद है.