इंडिया न्यूज़- टुडेज़ चाणक्या के एग्जिट पोल में कर्नाटक में बीजेपी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाते हुए दिख रही है. इंडिया न्यूज़ और टुडेज़ चाणक्या के एग्जिट पोल में बीजेपी को 120 सीटें मिलने का अनुमान जताया जा रहा है. जो पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के लिए जरूरी 113 के आंकड़े से 7 ज्यादा है. हालांकि इस अनुमान में बीजेपी को 11 सीटें ज्यादा या कम भी आ सकती हैं. वहीं हमारे एग्जिट पोल में कांग्रेस सरकार बनाने से बहुत दूर नज़र आ रही है. हमारे पोल में कांग्रेस को 73 सीटें मिलने का अनुमान जताया जा रहा है. इन सीटों के अनुमान में 11 सीटें बढ़ या घट सकती है. वहीं किंगमेकर मानी जा रही जेडीएस को हमारे पोल में केवल 26 सीटों पर ही संतोष करना पड़ेगा. वहीं अन्य को 3 सीटें मिलती नज़र आ रही है. हालांकि 3 सीटें घट या बढ़ सकती हैं.