नोएडा के सेक्टर-122 में दबंगों ने पुलिस के साथ मारपीट का वीडियो सामने आया है. बदमाश युवकों ने पुलिस की पीसीआर गाड़ी में तोड़फोड़ भी की. युवकों पर दारोगा के गले में रस्सी बांधकर खींचने और महिला पुलिसकर्मी के साथ बदतमीजी करने का आरोप भी लगा है. पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार किया है जो नशे में धुत थे. हालांकि एक युवक अपने आप को पूर्व आईएएस का बेटा बता रहा था जिसके कारण पुलिस भी कुछ जवाब नहीं दे रही है.