अब नोएडा में बीच सड़क पर गुंडागर्दी की तस्वीरें आपको दिखाते हैं..। नोएडा के सेक्टर 15 मेट्रो स्टेशन के पास गुरुवार को सड़क पर संग्राम देखने को मिला । मारपीट की ये तस्वीरें देखकर हर कोई सहम गया । देखिए...कैसे कुछ लोग एक-दूसरे पर लाठी-डंडे से टूट पड़े । लात-घूंसो से पिटाई की । एक युवक को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया । इस दौरान भीड़ तमाशबीन बनी रही । गुंडागर्दी की ऐसी ही तस्वीरैं सेक्टर 20 और 24 इलाके से भी देखने को मिली । यहां आक्रोशित भीड़ ने ड्राइवर की जमकर पिटाई की..जिसके बाद घायल को अस्पताल में भर्ती कराया । ऐसे में सवाल ये उठता है कि जिस वक्त सरेआम ये मारपीट हो रही थी..पुलिस कहां सो रही थी ।