कोरोना वायरस पूरी दुनिया के लिए काल बना हुआ है ऐसे में हर कोई इस महामारी से निपटने के लिए लड़ रहा है. भारत में कोरोना का कहर जारी है, जिसको मात देने के लिए हमारे डॉक्टर, नर्स और मेडिकल स्टाफ दिन रात हॉस्पिटल में जुटे हुए है. इस समय मेडिकल क्षेत्र से जुड़ा हर शख्स कोरोना से लड़ने के लिए अपने घर और अपनों को छोड़कर संक्रमित मरीजों को ठीक करने में लगे हैं. ऐसे में कर्नाटक से एक बेहद ही भावुक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर हर किसी का दिल पसीज जाएगा.