The second wave of Corona virus has created a furore in the country. Millions of corona patients are exposed every day, while thousands of people are dying. After the corona infected person is cured, there are many problems such as cough, weakness. There is also a problem of hair loss after recovering from corona. Hair loss, dizziness and anxiety have been seen after recovering from Kovid. Research on Karona virus has said that people are suffering from hair loss after recovering from corona infection. Let us know the reasons for hair loss after recovering from corona.
देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने कोहराम मचाया हुआ है। रोजाना लाखों कोरोना मरीज सामने आ रहे है, वहीं हजारों की संख्या मे लोगों की मौत हो रही है। कोरोना संक्रमित इंसान के ठीक होने के बाद कई तरह की समस्याएं जैसे खांसी, कमजोरी देखने को मिल रही है। वहीं कोरोना से ठीक होने के बाद बाल झड़ने की समस्या भी हो रही है। कोविड से ठीक होने के बाद बालों का झड़ना, चक्कर आना और चिंता देखा गया है। करोना वायरस को लेकर हुए रिसर्च में कहा गया है कि कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद लोगों में बाल झड़ने की समस्या हो रही है। चलिए जानते हैं कोरोना से ठीक होने के बाद बाल झड़ने के कारण।
#HairLoss