प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 100 नए कोरोना के केस सामने आए हैं. वहीं बिना जांच कराए छिपे हुए तबलीगी जमात के लोगों के खिलाफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्शन शुरू कर दिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस को दो दिन में सभी जमातियों को ढूंढने के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि अगर दो दिन में जमाती नहीं मिले थे थानेदारों को खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद डीजीपी हितेश चन्द्र अवस्थी ने सभी एडीजी, आईजी और एसएसपी को इस संबंध में निर्देश दिए हैं.
#Coronavirus #COVID19 #Lockdown