Corona cases are not coming to an end despite the full lockdown imposed for a week in the country's capital Delhi, in which the Delhi government can extend the lockdown in the state for a week. If sources are to be believed, the Kejriwal government of Delhi is considering increasing the lockdown. Today a decision can be taken on this.
देश की राजधानी दिल्ली में एक हफ्ते के लगाए गए पूर्ण लॉकडाउन के बावजूद कोरोना के मामलों पर लगाम नहीं लग रही है।ऐसे में दिल्ली सरकार सूबे में लगे लॉकडाउन को एक हफ्ते के लिए और बढ़ा सकती है. सूत्रों की मानें तो दिल्ली की केजरीवाल सरकार लॉकडाउन बढ़ाने पर विचार कर रही है. आज इसपर कोई फैसला लिया जा सकता है.
#DelhiLockdown #ArvindKejriwal