लोकसभा चुनाव 2019 के चलते देश में पारा गर्म हो गया है. चुनावी सभाएं जारी हैं. मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के कालाहांडी में लोगों को संबोधित किया. पीएम नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए एक बार फिर भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया और बताया कि किस प्रकार देश के चौकीदार ने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया. पीएम मोदी ने दावा किया कि किस प्रकार देश का पैसा बचाने के लिए सरकार काम कर रही है. उन्होंने राज्य की बीजेडी पर चिटफंड आरोपियों को मदद पहुंचाने का आरोप लगाया. बता दें कि राज्य में इस बार बीजू जनता दल और बीजेपी में सीधे टक्कर है.