देश में एक बार फिर नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगेऔर बीजेपी को पूर्ण बहुमत के लिए आवश्यक सीटें मिलेगी, यह दावा किया है राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी के कद्दावर नेता गुलाबचंद कटारिया ने. उदयपुर में कटारिया ने कहा है कि उन्होंने तो एग्जिट पोल से पहले ही यह भविष्यवाणी कर दी थी कि इस बार राजस्थान में 25 की 25 सीटें बीजेपी जीतेगी और केंद्र में पिछली बार से ज्यादा सीटें बीजेपी को मिलेंगी. कटारिया यहीं नहीं रुके, बल्कि उन्होंने यह भी स्वीकार किया इस बार देश में बीजेपी पिछली बार से बेहतर प्रदर्शन करेगी, लेकिन यूपी में इस बार जातिगत समीकरण बिगड़ने के चलते पिछली बार से कम सीटे बीजेपी को मिलेगी. साथ ही कहा कि बंगाल और दक्षिण के कई राज्यों में बीजेपी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन होगा, जो बीजेपी को बहुमत के आंकड़े तक पहुंचाने के लिए काफी होगा.