आवाज़ से तेज़ रफ्तार, दुनिया की खतरनाक मिसाइलों से लेस तेजस. जब आसमान का सीना चीरता है तो दुश्मन के हौसले डगमगा जाते हैं. ये चीन और पाकिस्तान को हिंदुस्तान का देसी जवाब है. जिसे भारत की आन, बान और शान माना जाता है. यह आसमान उड़ता हिंदुस्तानी योद्धा है. जिसे दुनिया तेजस के नाम से जानती है. देखिए