दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की. अरविंद केजरीवाल ने उन्हें लोकसभा चुनाव की जीत पर बधाई देने के लिए समय मांगा था. पीएम मोदी (PM Modi) से मुलाकात के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने कहा, दिल्ली की जनता के लिए केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार साथ मिलकर काम करे. उन्होंने भरोसा दिया कि दिल्ली सरकार केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम करेगी. वहीं, दिल्ली में पानी की कमी पर भी पीएम (PM) से चर्चा विस्तृत चर्चा हुई.