DELHI. शराब घोटाले में CBI ने दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया के घर समेत कई ठिकानों पर दबिश दी....जिसके बाद आप और बीजेपी के बीच घमासान मच गया...इन छापों पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार के आदेश पर छापेमारी के आरोप लगाए...उधर जल्द ही इस केस में (ED) की भी एंट्री होने खबरें हैं....ED के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर सत्येंद्र सिंह का कहना है कि इस केस में अगले 1-2 दिन में ED की रेड कर सकती है...करीब 14 घंटे चली सीबीआई की इस छापेमारी कई सीक्रेट डॉक्यूमेंट जब्त किए गए हैं....जिसके बाद जांच एजेंसी ने मनीष सिसोदिया पर एफआईआर भी दर्ज कर ली है...इसमें उन्हें मुख्य आरोपी के तौर पर पेश किया गया है....इसके साथ ही जिन लोगों को आरोपी बनाया गया वो भी मनीष सिसोदिया के करीबी ही हैं....हालांकि इन छापों पर केजरीवाल का कहना है कि वो जांच में पूरी तरह से सहयोग करने के लिए तैयार हैं...